
सासाराम (रोहतास) व्यवहार न्यायालय सासाराम के वरीय अधिवक्ता बीरेन्द्र प्रसाद सिन्हा के असामयिक निधन पर जिला विधिज्ञ संघ में शोक सभा का आयोजन किया गया। उक्त शोक सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष ने अधिवक्ता के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर केन्द्रीय कक्ष में उपस्थित अधिवक्ताओं के साथ मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।शोक सभा के बाद सभी अधिवक्ताओं ने स्वयं को न्यायिक कार्यो से विरत रखा। बताते चले की स्वर्गीय सिन्हा की लंबी बीमारी के चलते उनकी मृत्यु उनके सासाराम स्थित गौरक्षणी निवास पर 19 मार्च दिन मंगलवार की रात्रि 8:30 बजे हो गयी थी। स्वर्गीय सिन्हा रोहतास जिला विधिज्ञ संघ साल 1970 में सदस्य के रूप में जुड़े थे। उक्त मौके पर संघ के महासचिव चंद्रशेखर सिंह चंदन, उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, वरीय अधिवक्ता नरेन्द्र पांडेय, राममूर्ति सिंह, रामाशीश सिंह, बसंत सिंह, मित्रभान सिंह, जितेन्द्र सिंह, मनीष कुमार मंटू, धनंजय सिंह, सुरेन्द्र सिंह, संजय कुमार तिवारी सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे।