
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन डेहरी शाखा के तत्वाधान में आज एक विशाल डिविजनल कौंसिल की बैठक किया गया। जिसमें यूनियन के महामंत्री कॉम एस एन पी श्रीवास्तव ने कहा कि रेलकर्मियों की मण्डल और ज़ोन में भारी कमी होते हुए भी परिचालन एवं आमदनी में अच्छी वृद्धि हो रही है। प्रशासन को चाहिए कि इंफ्रास्ट्रक्चर में वृद्धि के फलस्वरूप रेलवे में बड़ी भर्ती करें। ताकि काम के बोझ तले दबे होने से रेलकर्मी मानसिक तथा शारिरिक प्रताड़ना का शिकार न हो। आज नए लड़को को पेंशन से वंचित किया गया है, महिलाओं की चाइल्ड केयर लिव में कटौती कर ली गई है, वहीं जो काम हमारे रेलकर्मी कर रहे हैं, उस काम को भी आउटसोर्स किया जा रहा है। आज रेल के साथ साथ प्रोडक्शन यूनिट का भविष्य खतरे में है। मशीनें, कल – पुर्जे व श्रम शक्ति हमारी परन्तु काम कराएंगे निजी कम्पनियाँ।कर्मचारियों में बहुत बड़ा आक्रोश है। कर्मचारी किसी कीमत पर ये बर्दाश्त नही करेगा और आल इंडिया रेल्वेमेन्स फेडरेशन तथा ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन 1924 से इनके साथ खड़ा रहा है बलिदानें दी और आज भी खड़ा रहेगा। समारोह की अध्यक्षता इसीआरकेयू डेहरी अध्यक्ष बीरेंद्र पासवान ने की।कार्यक्रम के पूर्व महामंत्री ने डेहरी स्थित बसावन सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण किया और रन ओवर हुए डेहरी निवासी रेलकर्मी के परिजनों से मिलकर मातमपुर्सी भी की।
वहीं ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह डीडीयू पीएनएम प्रभारी मिथलेश कुमार ने कहा की पुरानी पेंशन बहाली,रेल कॉलोनियों के रख रखाव में सुधार, ट्रैक मेंटेनर को विकल्प के आधार पर समायोजन, ओपन टू आल,एमएसीपी नियमित करना, ट्रैक मेंटेनर को 4200 ग्रेड पे देना तथा पाइंटस मैन को चार स्तरीय पदोन्नति का लाभ देना, डेहरी सामुदायिक भवन एवं अस्पताल का विस्तार करना एवं बीड़ी सेक्शन में लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों का स्वयं के अनुरोध पर जीसी सेक्शन में स्थानांतरण कराने के लिए यूनियन लगातार प्रयासरत है।इस डिविजनल कौंसिल को केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एस एस डी मिश्रा,केन्द्रीय उपाध्यक्ष केदार प्रसाद, सहायक संगठन मंत्री श्री राम सिंह, हिन्द मजदूर सभा के प्रांतीय अतिरिक्त महामंत्री नागेश्वर सिंह, गया ब्रांच सचिव मुकेश कुमार सिंह, डीडीयू ब्रांच सचिव भैयालाल, संजय शर्मा,यूसी मौर्या, केदार नाथ तिवारी, एसपी सिंह , अध्यक्ष गया लक्ष्मण प्रसाद, डीडीयू मंदीप कुमार, अमरनाथ यादव, एसके सिन्हा, एस पी सिंह, रमेश चंद्रा, दिनेश प्रसाद , संजीव पांडेय, संजय यादव आदि ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर हरेंद्र सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, विजय बहादुर, प्रमोद रंजन तिवारी, नवीन मिश्रा, रमेश चंद्रा,नीतू सिंह, हितेश कुमार, रामायण राय, मिथलेश सिंह, प्रमोद यादव, श्याम सुंदर सिंह, हरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में यूनियन से मंडल भर के रेलकर्मी उपस्थित थे।