
कोचस (रोहतास) होली के पावन अवसर पर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि किशोरी के लिखित आवेदन के बाद पुलिस ने आधा घंटा बाद ही आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी युवक विजय राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं पीड़िता के मेडिकल व 164 के बयान को दर्ज करने के लिए कोर्ट भेजा गया है। मिल रही जानकारी के अनुसार होलिका दहन के दिन गांव के ही एक युवक के द्वारा अपने ही खास किशोरी को छेड़ने का मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा है। हालांकि पकड़े गए युवक ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए कहा कि मुझे पुलिस पर और पुलिस की जांच पर काफी भरोसा है।
