
होली की धुन पर थिरके युवा, जमकर उड़ा रंग-गुलाल
धूमधाम से मनाया गया होली पर अबीर गुलाल लगाकर लोगों ने एक दूसरे को दी बधाई
डेहरी-ऑन-सोन रोहतास
रंगों का त्योहार होली परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।होली के अवसर पर होली गीत संगीत पर के धुन पर लोगों ने डांस करते हुए एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई । कैनाल रोड स्थित मां शिला भवन में लोजपा रामविलास के प्रदेश के महासचिव राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने अपने गांव तथा डेहरी आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें कलाकारों ने जमकर होली के गीत गए वहीं चैत गायन का भी आयोजन किया गया। कलाकार उदय अजय सहित कई कलाकारों के द्वारा होली गायनहोली खेलल संत सुजन, गुरु के चरणनीया में होली, गुरु के ध्यान धरिला हो,, साथ ही चैता गायन, एऐ राम अ साझे के सुतल का फुटल किरिनिया हो रामा, उठ गौरा, भंगिया पीस के पीलवा हो गौरा, के गायन पर श्रोता झूमते रहे l इस पर सोनू सिंह ने कहा कि गिले शिकवे भूलकर एक होने की सीख देती है होली।
स्टेशन रोड झुनझुन वाटिका में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा डेहरी डालमियानगर के अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला सहित समाज के लोगों ने फुलो की होली खेली। जिसमें वृंदावन से आए कलाकारों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया।
होली नगर परिषद के मुख्य पार्षद शशि कुमारी गुड्डू चंद्रवंशी एवं शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां युवाओं की टोली डीजे पर बज रहे होली के गीतों पर थिरके। एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर बधाई दी। छोटों ने बुजुर्गों को रंग लगाकर आशीर्वाद लिया। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हुए दो दिन होली सोमवार और मंगलवार को मनाई गई । परिवार के मुखिया एवं वृद्ध परिजनों के माथे पर अबीर गुलाल का तिलक कर बच्चों ने भी उनसे दीर्घायु का आशीर्वाद लिया। युवक एवं युवतियां टोली बनाकर एक दूसरे को रंग लगाते हुए पर्व की एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे थे। बच्चे भी पीछे नहीं थे। पिचकारियों से रंगों की बौछार कर आनंद ले रहे थे। महिलाएं भी आस पड़ोस में एक दूसरे के घर पहुंच हमसाथी महिलाओं को अबीर गुलाल लगाकर गले मिल रही थी। दोपहर तक लोग होली के हुड़दंग में डूबे रहे। रेलवे स्टेशन, थाना चौक , बारह पत्थर चौक , अम्बेडकर चौक , आदि क्षेत्रों में रंग, गुलाल से सराबोर युवा होली के बजते गीतों व बैंडबाजे की धुन पर थिरक होली हुड़दंग का लुफ्त उठाते नजर आए। ग्रामीण इलाकों में भी जमकर होली खेली गई। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी हुड़दंगीयों पर नजर बनाए रखे। जबकि पुलिस निरीक्षक सह डेहरी थानाध्यक्ष शिवेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ डेहरी शहर के हर गली मुहल्ले में पैदल मार्च कर लोगों से शान्ति स्वभाव के साथ होली मनाने की अपील की तथा खुद भी थाना परिसर में शहरवासियों से अबीर गुलाल लगाया।