
तीन लाख की संपति की चोरी
डेहरी आन सोन। नगर थाना के लाला कॉलोनी से ऋतु रंजन सिंह के आवास का ताला तोड़ अज्ञात अपराधियों में तीन लाख रुपए के आभूषण की चोरी कर ली । पुलिस के अनुसार चोरी की घटना तब घटी जब वे सपरिवार होली मनाने गांव गए थे ।बुधवार देर शाम जब होली मना कर लौटे तो घर का ताला टूटा था । पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही ।
डेहरी आन सोन। डालमियानगर के मकराईन गांव के सोन नदी में बकरी चरा रहे पति पत्नी की सोनू कुमार व अन्य ने पिटाई कर दी । पुलिस के अनुसार रामजी चौधरी व सरस्वती देवी की पिटाई की गई है । पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है । वहीं, न्यू डिलिया निवासी मीना देवी ने अपने पति धर्मेंद्र सेठ (42) के गुमसुदगी की प्राथमिकी दर्ज किया
है । पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र घर से शाम को गत एक मार्च की शाम को पान खाने गए लेकिन घर नहीं लौटे ।नाते रिस्तेदारो में तालाश करने के बावजूद नही मिलने के कारण विलंब से प्राथमिकी दर्ज किया गया।