
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर (आवासीय) विद्यालय, तिलौथू में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमान् भरत पूर्वे प्रदेश मंत्री शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के कर कमलों के द्वारा किया गया । इसमें विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए गए। कक्षाश: प्रथम, संकुल स्तरीय प्रथम, विभाग स्तरीय प्रथम, प्रांत, क्षेत्र एवं अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं में अव्वल आए भैया बहनों को भी पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान् युधिष्ठिर प्रसाद पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान् भरत पूर्वे प्रदेश मंत्री शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार पटना ने कहा की बच्चों को भारतीय संस्कृति की ज्ञान कराने संस्कारक्षम वातावरण में अध्ययन करने के लिए एक मात्र संस्थान सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू है। यहां रोहतास आश्रम छात्रावास का प्रारंभ इस उद्देश्य से किया गया है कि सुदूर इलाके से बच्चे पढ़ने के लिए बाहर जाते हैं, तो उन्हें घर जैसा खाने,रहने एवं संरक्षण प्राप्त हो उसी की तरह एक रोहिताश्व(आश्रम) छात्रावास बच्चों के लिए व्यवस्थित किया गया है ।
कार्यक्रम में पधारे अतिथियों को परिचय एवं सम्मान प्रधानाचार्य धनंजय शर्मा जी ने अंग वस्त्र एवं वार्षिक पत्रिका प्रदान कर सम्मानित किया ।पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पुरस्कार की घोषणा श्री कौशल कुमार पाठक के द्वारा किया जा रहा था और संबंधित भैया बहन वहां अपने पुरस्कार ग्रहण कर प्रफुलित एवं हर्षोल्लासित होकर रंगमंचीय कार्यक्रम का आनंद उठा रहे थे। संगीताचार्य श्रीमती अनुप्रिया भारती ने मनोरम कार्यक्रम का समायोजन कर उपस्थित अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस अवसर पर सत्र 2023-24 का वार्षिक परीक्षाफल परिणाम कक्षाश: मेज(table)लगाकर वितरित किया गया ।उतीर्ण भैया बहन अपने माता-पिता के साथ परिणाम प्राप्त कर रहे थे तथा संबंधित जानकारी कक्षाचार्य (Class teacher) से कर रहे थे । इस प्रकार रोहिताश्व आश्रम (छात्रावास) का उद्घाटन, सत्र- 2023-24 का परीक्षाफल परिणाम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।