
तिलौथू,
अभिषेक कुमार संवाददाता।
बिना किसी प्राइवेट कोचिंग के, सेल्फ स्टडी कर और स्कूल के शिक्षकों से डाउट क्लियर करते हुए विवेक कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 408 अंक प्राप्त किया है। पिता मनोज कुमार गुप्ता (खाना खजाना, तिलौथू) अपने पुत्र विवेक कुमार की पढ़ाई और नियमितता को देख कायल रहते हैं। विवेक बहुत ही शांत व गंभीर रहते हैं। क्लास में शिक्षकों से सवाल जवाब करने में कभी कोताही नहीं करते, उसी का परिणाम है मैट्रिक में अच्छा अंक लाकर अपने माता-पिता के साथ, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलौथू के सभी शिक्षकों का मान बढ़ाया है। अपने पिता के साथ उनके काम में भी हाथ बढ़ाना और उनकी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुवे विवेक अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व बड़ी बहन बिट्टू को देते हैं। समाजसेवी छोटी ओझा, सुनील कुमार गुप्ता, अजीत गुप्ता, अमित गुप्ता, पंकज गुप्ता, हंसराज कुमार, शशि भूषण प्रसाद ने विवेक को बधाई दिया।