डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी डालमियानगर के कला-संस्कृति के मंच अभिनव कला संगम के नए कमिटी का आज गठन हुआ है। स्टेशन रोड के झुनझुनवाला वाटिका में इस संबंध में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता ठाकुर केबी सिन्हा ने की। कार्यकारिणी के गठन के बाद हिन्दी रंग मंच दिवस पर साहित्य विमर्श किया गया। कार्यकारिणी के अध्यक्ष के तौर पर संयोजक मिणाल गुप्ता, पत्रकार वारिस अली, कोषाध्यक्ष रवि तिवारी, सचिव नंदन गुप्ता, निदेशक, संजय सिंह बालाजी, उपाध्यक्ष संतोष सिंह और विनय चौरसिया बने हैं। नए कार्यकारिणी ने संगठन के विस्तार और कार्यक्रमों के बेहतर आयोजन पर चर्चा की है।