
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। मुख्य निर्वाचन, आयुक्त निर्वाचन आयोग भारत की अध्यक्षता में मतदान में कम सहभागिता विषय पर एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कई राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं कुछ प्रमुख नगर निकायों के नगर आयुक्त भौतिक रूप से उपस्थित रहे। रोहतास जिले के सासाराम शहर स्थित समरालाहाणय में जिला स्तर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में नगर आयुक्त, नगर निगम सासाराम, उप विकास आयुक्त, रोहतास, उप निर्वाचन पदाधिकारी रोहतास, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रोहतास, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्रीमती नेहा कुमारी, श्री अगम कुमार, सहायक निदेशक दिव्यांगजन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस इत्यादि विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में जुड़े।
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विगत लोकसभा चुनाव में कुछ राज्यों में मतदान का प्रतिशत देश के औसत मतदान प्रतिशत से कम रहने के विषय में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किए गए विश्लेषण एवं शोध कार्य के संबंध में सभी सहभागी पदाधिकारियों से परिचर्चा करना तथा उनसे प्राप्त फीडबैक के आधार पर इन क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कार्य योजना बनाना है। भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न पदाधिकारी द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से 1951 से 2019 तक के लोकसभा चुनाव में विभिन्न क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत का ग्राफिकल प्रदर्शन किया गया और किन-किन क्षेत्र विशेष तथा नगर निकाय क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा है, उस पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।
नगर क्षेत्र में कम मतदान प्रतिशत की तरफ विशेष रूप से सबक ध्यान आकृष्ट कराया गया । चुनाव का पर्व देश का गर्व इस सकारात्मक नारे के साथ सभी सहभागी पदाधिकारियों को प्रेरित करने के लिए विभिन्न पदाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। मतदान करने में मतदाता किस प्रकार से प्रसन्नता महसूस करें और मतदान के प्रति उनका रुझान बड़े इस पर विशेष रुप से परिचर्चा की गई । इस बार के चुनाव में गर्मी से बचाव के लिए किए जाने वाले उपाय जैसे शेड, पीने का पानी इत्यादि सुविधाओं को प्रदान करने के लिए विमर्श किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के संबंध में एक बुकलेट का लोकार्पण किया गया।