
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जिला का सुदुर प्रखंड नौहट्टा में भाजपा एवं एन.डी.ए.कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महामंत्री सह प्रत्याशी सासाराम लोकसभा शिवेश राम का अभिनंदन समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया। नौहट्टा जाने के क्रम में कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर काफिले को रोककर फूल मालाओं से स्वागत किया जिसमें प्रमुख रुप से तिलौथु मंडल संयोजक देवव्रत मिश्र ने अपने पूरे टीम के साथ प्रत्याशी शिवेश राम, जिलाध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी एवं पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद का स्वागत फूल मालाओं से किया।अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता नौहट्टा मंडल अध्यक्ष एवं संचालन महामंत्री ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के पितृ पुरुष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर किया गया।
मंचासीन जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी, प्रत्याशी सह प्रदेश महामंत्री, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, जिला महामंत्री विजय सिंह, प्यारेलाल ओझा,अशोक साह, जिलाउपाध्यक्ष विवेक सिंह, मंगलानंद पाठक, प्रमोद कुशवाहा, अरुण पांडेय,बबलकाश्यप, संजीव कुमार, बसंत गुप्ता, प्रकाश गोस्वामी,पूर्व जिलाउपाध्यक्ष सह तिऊरा पंचायत के मुखिया अरुण चौबे, लोकसभा विस्तारक अमित टिकधारी एवं विधानसभा विस्तारक श्रवण चौधरी को मंडल नौहट्टा के सभी एन.न.डी.ए.एवं भाजपा के वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों ने फूल मालाओं व अंगवस्त्र से स्वागत किया गया।सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने लोगों से अपील किया और कहा की जब भारत की आजादी के समय भारत के दो टुकड़े हुए और तत्कालीन समय में जब अनाचार,पापाचार, दुराचार बढ़ा उसी समय एक बालक का अवतार हुआ जो अब वो अपने पूरे स्वरुप में आकर भारत का नेतृत्व दे रहा है और भारत को पुनः विश्वगुरु के रुप में स्थापित करने को प्रतिबद्ध है उन्हें मजबूती देने के लिए यहां से पूर्व परिचित इस लोकसभा क्षेत्र में रचे-बसे शिवेश राम जी को प्रचंड बहुमत प्रत्येक बुथ पर वोट प्रतिशत बढ़ाकर जिताने का काम करें।
जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा की शिवेश जी के पिता जी यहां से सांसद थे और मंत्री भी हुए। परंतु उनकी सेवा निवृत्ति और स्वर्गीय हो जाने के बाद भी वे यहां से जुड़े रहे, क्योंकी इनका जन्म और प्राथमिक शिक्षा तथा कई वर्षों की राजनीतिक कर्मभूमि होने के कारण यहां से जुड़े रहे तथा पार्टी में भी लगातार विभिन्न पद पर रहकर सेवा किये और आज प्रदेश महामंत्री के रूप में भी व्यक्तिगत रुप से आमजनों की सेवा किये हैं जिसके फलस्वरूप आज पार्टी इन्हें यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए आपके समक्ष भेजी है जिन्हें आप रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत दिलायें।
प्रत्याशी शिवेश राम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की मेरा जन्म और प्राथमिक शिक्षा इसी जिला में हुई। उन्होंने अपनी संपूर्ण जीवनी का उल्लेख करते हुए कहा की मैं शिक्षाकाल से आज तक लगातार इस क्षेत्र और पार्टी से जुड़ा रहा और नि: स्वार्थ सेवा किया। उन्होंने कहा की एक समय इस क्षेत्र में मार्टिन रेलवे चलती थी।इस क्षेत्र को केवल रॉबर्ट्स गंज से जोड़ दिया जाय जो मुश्किल से 20 किलोमीटर होगा इससे सिंगरौली आदि भी जुट जायगा, यहां पानी को अपलिफ्ट किया जाय तो सिंचाई और पेयजल की समस्या भी दूर होगी।इस क्षेत्र में उद्योग की भी संभावना है यदि इस तरह के कार्य हों तो रोजगार भी दूर होगी।श्री शिवेश ने कहा की मेरी एक कल्पना है की मेरी मृत्यु भी हो,तो भाजपा के झंडे के साथ आपके बीच से जाऊं।
हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने एक से एक लाभकारी योजनाएं गरीबों के लिए चलायी हैं जिसमें आयुष्मान भारत,गैस योजना,राशन योजना आदि उल्लेखनीय हैं,मैं बाबा साहब अंबेडकर को याद करते हुए यह भी कहूंगा की शिक्षा सभी के लिए आवश्यक है और इसका प्रत्येक परिवार में पहुंच आवश्यक है,साथ ही ं उन्होंने कहाकी मैं हमेशा आपका सेवक बनकर रहना चाहता हूं। मौके पर ऋषिकांत दुबे विशाल सिंह विशाल देव विजय प्रताप सिंह रोहित चंद्रवाशी रोबिन सिंह मन्नू पासवान कृष्णा मेहता बबलू पांडे सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।