
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। प्रदेश महामंत्री सह सासाराम लोकसभा प्रत्याशी शिवेश राम के चुनावी बैठक का दौर का क्रम आज भी सघनता से जारी रहा। आज भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस भी है जिस अवसर पर पार्टी के महापुरुषों को याद किया गया एवं डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पं.दीनदयाल उपाध्याय के छवि पर प्रत्याशी सहित सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा निवेदित की।जिला के सभी मंडलों के बूथ व कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाया गया। रोहतास मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विवेक बहादुर की अध्यक्षता एवं नगर मंडल अध्यक्ष दीपक काश्यप के संचालन में बैठक आयोजित की गयी। जहां माननीय श्रम-संसाधन मंत्री संतोष सिंह की एवं लोकसभा प्रत्याशी शिवेश राम की गरिमामई उपस्थिति रही।श्रम मंत्री संतोष सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा की मैं भी एक कार्यकर्ता की तरह पूरे कैमूर और रोहतास में लगकर अपने यशस्वी प्रधानमंत्री को यहां से संपूर्ण कार्यकर्ता का व्यक्तित्व लिए जो रोहतास-कैमूर की धरती पर जन्म भी लिए और कर्म क्षेत्र बनाकर काम भी किये ऐसे शिवेश राम जी को रिकार्ड मतों से जीत दिलाने का काम करुंगा,साथ हीं प्रत्येक बूथ पर अपने देवतुल्य कार्यकर्ता बंधु भी से अपील करता हूं की वे अपने बूथ पर तीन सौ सत्तर वोट की बढ़त दिलाकर शिवेश राम जी को जीत दिलाने का काम करेंगे।
रोहतास मंडल की बैठक के उपरांत तिलौथु मंडल में भी बैठकों का दौर चला जहां पूर्व विधायक ई.सत्यनारायण यादव ने कहा की राजद जैसी परिवारवादी पार्टी में विधानपरिषद में माई और विधानसभा में बेटा तथा लोकसभा में बेटियों का हीं केवल स्थान है,और किसी कार्यकर्ता या यादव नेता का स्थान नहीं है। रामकृपाल यादव हों या अभी पप्पु यादव हों किसी भी यादव को राजद मुखिया पनपने नहीं देते उसे धृतराष्ट्र बनकर अपने बेटा और परिवार के लिए निर्ममता से कुचल देते हैं,और आज सभी यादव समाज को पप्पु यादव के प्रकरण से संदेश चला गया है की एक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हीं हैं जो भारत को परम वैभव तक पहुंचाने के साथ भारत के सभी वर्गों के गरीब का विकास कर सकते हैं जिन्होंने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का नारा दिया है।ईजि.श्री यादव ने कहा की यादव समाज शिवेश राम जी को रिकॉर्ड मतों से अपना मतदान कर भगवान कृष्ण, भगवान राम के भक्त और सनातन एवं भारतीय संस्कृति के संरक्षक यशस्वी प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करेंगें।
पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने तिलौथू मंडल के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया,सभी कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर जवाहर प्रसाद से अति योग्य एवं अनुकूल प्रत्याशी शिवेश राम के लिए प्रतिबद्ध होकर काम करने का वचन दिया।
रोहतास मंडल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी ने सभी ज्येष्ठ-श्रेष्ठ देवतुल्य कार्यकर्ताओं से अपील की एवं कार्यकर्ताओं ने करतल ध्वनि से सुयोग्य प्रत्याशी शिवेश राम की रिकॉर्ड जीत एवं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए समर्थन व्यक्त किया।
रोहतास नगर , ग्रामीण मंडल एवं तिलौथू मंडल की बैठक में जिला महामंत्री विजय सिंह, अशोक साह, जिलाउपाध्यक्ष मंगलानंद पाठक, सत्येंद्र सिंह, अरुण पांडेय,विस्तारक श्रवण चौहान, जयंत किशोर, अरुण चौबे, विशालदेव, अजयदेव, मृत्युंजय सिंह,नमोऐप संयोजक प्रकाश चंद्र, शशिभूषण प्रसाद, राकेश सिन्हा,महेंद्र ओझा छोटीजी, पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह, संयोजक देवकुमार मिश्र,रामाधीन भारती,उमेश यादव,रंजीत उपाध्याय , विश्वजीत आदि सैकड़ों -सैकड़ों वरिष्ठ व वर्तमान कार्यकर्ता सभी मंडलों की बैठकों में उपस्थित थे।