
डेहरी-ऑन-सोन। बस्तीपुर गांव के रहने वाले आरएसके पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष स्वर्गीय जितेंद्र सिंह नेक दिल इंसान व सज्जन व्यक्ति थे। उन्होंने अपने जीवन काल में सामाजिक और जनसरोकार की गतिविधि को बढ़ावा दिया। जिससे मानव जीवन और बेहतर हो सके। उक्त बातें आज आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरांत पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि स्कूल में गरीब बच्चों को शिक्षा एवं मदद पहुंचाने के लिए हमेशा स्कूल के निदेशक अपने पुत्र आनंद सिंह को कहते रहते थे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में महिला कॉलेज के प्राचार्य दिग्विजय सिंह, राधा शांता कॉलेज के प्राचार्य अशोक सिंह, जगजीवन महाविद्यालय के प्राचार्य बलराम सिंह, पूर्व सभापति प्रतिनिधि प्रकाश गोस्वामी, मुखिया रितेश सिंह, सोन राइजिंग स्कूल के डायरेक्टर प्रशांत सिंह, अरविंद अकैडमी के डायरेक्टर अरविंद भारती, डीपीएस स्कूल के डायरेक्टर समीर कुमार, रिंकू सोनी सहित अन्य शामिल थे।