
सासाराम (रोहतास) जिले के कछवाँ थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गाँव में एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई। आग लगने से झोपड़ी बुरी तरह से जलकर खाक हो गई। झोपड़ी में मौजूद 06 लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से जलकर घायल हुआ है। जिसकी भी बाद में मौत हो गई। बताया जाता है कि विद्युत ट्रांसफार्मर के चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। घटना के बाद राहत बचाव कार्य में पुलिस प्रशासन की टीम लगी हुई है। घटना के बारे लोगों ने बताया कि इब्राहिमपुर गाँव में ट्रांसफार्मर के चिंगारी से आग लग गई और दो झोपड़ी नुमा घर भीषण आग से बुरी तरह से जल गये। आग लगने से महिला, बच्ची समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई। एक आठ वर्षीय झूलसी बच्ची मोती कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल सासाराम में लाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कछवाँ थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर में भीषण आगलगी की घटना में दो परिवार के 7 लोगों की जलकर मौत हो गई। मृतकों में 30 वर्षीय पुष्पा देवी, उसकी तीन पुत्री, एक पुत्र मोहन कुमार तथा गर्भवती ननद 25 वर्षीय माया देवी आदि शामिल है। परिजन ने बताया कि देव चौधरी तथा श्याम चौधरी जो आपस में रिश्तेदार है। दोनों घर के सभी लोग दोपहर के समय में अपने-अपने घरों में सो रहे थे। तभी झोपड़ीनुमा घर में ट्रांसफार्मर के चिंगारी से आग लग गई। घर में मौजूद लोगों के द्वारा आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया गया लेकिन आग की भीषण लापता में सभी लोग चपेट में आ गए जिनसे उनकी मौत हो गई। वहीं चिकित्सक मनीष कुमार ने बताया कि 6 लोगों कि मौत हुई है तथा झूलसी बच्ची को सदर अस्पताल सासाराम में इलाज हेतु ले जाया गया जहां ईलाज के दौरान उसकी भी मौत की सूचना है। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे काराकाट विधानसभा क्षेत्र से माले के विधायक अरुण सिंह ने पीड़ित परिवार के प्रति दुःख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग की है। वही जिला प्रशासन और सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीबों के विकास के नाम पर सिर्फ लूटने का काम सरकार द्वारा की जा रही है। और यह सरकार पूरी तरह से जुमलेबाज सरकार है। गरीबों के कल्याण की सिर्फ बातें हो रही है। धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ है जिसका खामियाजा आज आप सभी के सामने हैं। केंद्र सरकार ने वादा किया था कि सभी को पक्का मकान दिया दिया गया है लेकिन आज इस घटना ने उनके सभी दावे को फेल कर दिया।