
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सासाराम लोकसभा संचालन समिति और लोकसभा कोर कमिटी की बैठक भाजपा कार्यालय पर हुई संपन्न । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी व मंच संचालन जिला महामंत्री अशोक साह ने किया।बैठक से पूर्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी एंव दीनदयाल उपाध्याय जी के तैलचित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर बैठक की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के सह प्रभारी दीपक प्रकाश जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की रोहतास की धरती ऐतिहासिक धरती रही है। उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं को अपना बूथ सबसे मजबूत करने को सभी से आग्रह किया। नरेंद्र मोदी जी का विकसित भारत सपना को साकार करने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को और मेहनत करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि भाजपा उस पार्टी के सिपाही है जो विश्व की सबसे बडी पार्टी है और जिसके नेता विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता आदरणीय मोदी जी है । उन्होने हिंदू नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा की जिस तरह से भगवान श्री राम ने रावण का वध किया था उसी तरह भर्ष्टाचारी रूपी विपक्षी इस बार सूपड़ा साफ हो जाएगा।
भाजपा प्रत्यासी सिवेश रामको भारी बहुमत से जिताने का आग्रह किया! क्षेत्रिय प्रभारी सिद्धार्थ संभू ने कहा की इस बार 400 पार की संकल्प पर विस्तृत रुप चर्चा किया। भाजपा प्रत्याशी सिवेश राम ने कहा की मरूंगा तो इस क्षेत्र के लिए जिऊंगा तो इस क्षेत्र के लिए। उन्होने पार्टी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की मेरे जैसे आम कार्यकर्ता को पार्टी ने प्रत्यासी बनाया ये भाजपा परिवार में ही संभव है । सासाराम लोकसभा चुनाव निमित दो पदाधिकारियों की मिली अहम जिमवारी राज राजेंद्र सिंह को लोकसभा सह प्रभारी एंव जिला महामंत्री अशोक साह को लोकसभा सह संयोजक मनोनीत किया गया।
मुख्य रुप से बैठक में शामिल क्षेत्रिय सह प्रभारी अशोक भट्ट, कैमुर जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल, रोहतास , पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, निरंजन राम, रिंकी रानी पांडे, विधायिका संगीता कुमार,जिला प्रभारी हिमांशु चतुर्वेदी, कैमुर जिला प्रभारी सुरेश शर्मा, जितेंद्र पाण्डे, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह, लोकसभा संयोजक छोटन सिंह,संतोष पटेल, रामकुमारी देवी, सरदार पप्पू सिंह, संतोष खरवार,ज़िला उपाध्यक्ष विवेक सिंह, पंकज सिंह, सतेंद्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी ई पुलकित सिंह, रामायण पासवान, सत्यनारायण पासवान, अभिषेक सिंह, राधेश्याम पांडे आदि शामिल थे।