
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को चुनावी घोषणापत्र जारी की गयी. इस पर भाजपा,रोहतास के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी ने इस ‘संकल्प पत्र’ को भारत की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला ‘संकल्प पत्र’ बताया है. युवाओं के अरमान,बुजुर्गों का सम्मान, नारी शक्ति की समृद्धि और गरीबों के कल्याण का उन्होंने इस संकल्प पत्र को प्रतिबिम्ब बताया है।बीजेपी प्रदेश महामंत्री एवं 34, सासाराम लोकसभा क्षेत्र (सु.) के प्रत्याशी शिवेश कुमार राम ने इस संकल्प पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी पक्षों को साथ लेकर चलने वाला और भावी भारत कैसा होगा, हर चीज का ग्लोबल हब बनते हुए कैसे विकास के मार्ग पर भारत आगे बढ़ेगा ये संकल्प पत्र में घोषित किया गया है. यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी ने विजन के आधार पर 5 साल का रोडमैप बनाया है, जिसमें बुलेट ट्रेन भी है और रेहड़ी पटरी वालों की चिंता भी है. इस ‘संकल्प पत्र’ ने हर वर्ग को छुआ है. बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र को लेकर पार्टी के जिलाउपाध्यक्ष सह मुख्य मीडिया प्रभारी मंगलानंद पाठक का कहना है कि इसमें सभी वर्गों को जगह दी गई है यह भारत की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला संकल्प पत्र है.भाजपा की ओजस्वी राष्ट्रीय नेताओं की टीम ने “विरासत और विकास” को केन्द्रित कर भाजपा का संकल्प पत्र युवाशक्ति, नारीशक्ति, किसान और गरीब को समर्पित किया है। वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर सिंह ने कहा कि इस घोषणापत्र में सभी वर्गों को जगह दी गई है. भारत के प्रधानमंत्री ने न केवल पिछले 10 सालों से चली आ रही योजनाओं का विस्तार किया है. बल्कि इसके साथ-साथ बाकि वर्गों को इससे किस तरह तेजी से जोड़ा जाए और देश को आगे बढ़ाया जाए ये भी ध्यान रखा गया है.