
डेहरी आन सोन रोहतास
रामनवमी के मौके पर डेहरी बाजार स्थित महंगीलाल गली में “श्री स्वर्ण मुकुट महावीर मंदिर” द्वारा अखंड कीर्तन तथा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के पांच हजार लोगों ने भंडारा में महाप्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व बुधवार को अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें 24 घंटा लोगों ने हरे रामा हरे कृष्णा का अखंड कीर्तन किया। कमेटी के अध्यक्ष संजय गुप्ता उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि 12 वर्षों से लगातार यहां आयोजित किया जाता है। राम जन्म उत्सव एवं पूजा पाठ तथा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम प्रभु प्रेमियों के सहयोग से किया जाता है। जिसमें लगभग 5 से 7 हजार श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर अध्यक्ष संजय गुप्ता , उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, किशोर प्रसाद , चंदन राज, आलोक गुप्ता, पप्पू कुमार, प्रमोद यादव , प्रमोद गुप्ता, सुबोध कुमार, चंदन गुप्ता, गोलू कुमार, सोनू कुमार, दिलीप गुप्ता, किशोरी गुप्ता, चंदन गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता सूर्य देव जी आदि लोग शामिल हुए।