डेहरी आन सोन रोहतास
शहर के झाबरमल गली निवासी हर्षिता चमडिया ने यूपीएससी में 410 रैंक लाकर जिले का नाम रौशन किया है ।पैतृक घर में खुशी का माहौल है । माडवाड़ी समाज ने बधाई दी है ।हर्षिता के पिता संजय चमाडिया एक निजी कंपनी में अधिकारी है । यहां हर्षिता के दादा दीनदयाल चमाडिया और चाचा बंटी चमड़िया ने मिठाई बाट खुशी व्यक्त किया ।
हर्षिता की प्रारंभिक शिक्षा रांची से हुई । उसने इंटर की परीक्षा 2016 में रांची के टेंडर हार्ट स्कूल से पास किया था ।दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस लेकर पीजी की पढ़ाई पूरी की ।उसने नेट परीक्षा भी पास किया है ।उसे पहले दो प्रयास में सफलता नहीं मिली। हर्षिता मिले रैंक से संतुष्ट नहीं है ।उसने बताया कि वह और बेहतर रैंक लाने के लिए पुनः यूपीएससी की परीक्षा में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा में यह जरूरी नहीं है कि सभी सवाल के उत्तर दिए जाएं ।जिन प्रश्न की जानकारी बेहतर हो उसे भी अटेंड करना चाहिए।
डेहरी की बेटी हर्षिता ने यूपीएससी में मारी बाजी, परिजनों के चेहरे पर मुस्कान
Leave a comment