ग्रामीणों ने पकड़े गए चारों लोगों को किया पुलिस के हवाले
पुलिस ने मामले में प्रयुक्त एक देसी कट्टा , एक खोखा एवं एक ऑल्टो कार को किया जब्त
बिक्रमगंज(रोहतास) । एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि शनिवार की रात करीब 8:30 बजे बिक्रमगंज थाना को सूचना मिली कि ग्राम बलुआही में कुछ लोगों के द्वारा एक युवक को गोली मार दिया गया है । जिसमें से ग्रामीणों के द्वारा चार लोगों को पीछा कर पकड़ कर मारपीट किया जा रहा है तथा दो लोग वहां से भाग गए है । उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही बिक्रमगंज थाना की पुलिस के द्वारा ग्राम बलुआही जाकर ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए चारों लोगों को जख्मी हालत में अपने कब्जा में लेकर इलाज हेतु अस्पताल लाया गया । श्री कुमार ने कहा कि ग्रामीणों से पता चला कि बिक्रमगंज थाना अंतर्गत ग्राम बलुआही के भुअर ठाकुर उर्फ रंजन कुमार एवं उसके ममेरा भाई के साथ आपसी विवाद था । जिसमें भुअर ठाकुर तीन लोगों को कार एवं दो लोगों को पल्सर बाइक से बुलाया था । उसी समय उमेश कुमार उम्र करीब 18 वर्ष पिता ललन साह उर्फ मंगरू साह साकिम बलुआही थाना बिक्रमगंज जिला रोहतास ऑनलाइन फॉर्म भरकर घर लौट रहा था । उसी दौरान लोगों के द्वारा गोली चलाया गया । जो गोली उमेश कुमार के दायां पंजरी एवं छाती में लग गया । जिस संदर्भ में जख्मी उमेश कुमार के भाई दिलीप कुमार पिता ललन साह ग्राम बलुआही के फर्द ब्यान पर बिक्रमगंज थाना में कांड संख्या 227 /24 के आलोक में विभिन्न धाराओं में कांड दर्ज किया गया ।