
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। अनुमंडल के अकोढीगोला थाना क्षेत्र के 25 वर्षीय एक युवती को झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और शादी से इंकार करने की प्राथमिक कि सोमवार को महिला थाना में दर्ज की गई है ।पुलिस के अनुसार युवती समस्तीपुर जिले के एक कंपनी में कार्य करती थी इसी दौरान इस कंपनी में कार्यरत बक्सर जिले के दाहिवर गांव निवासी राकेश कुमार से नजदीकी बड़ी। वह उसके साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी। वह उसे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में 4 जून को लाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। उसके घर अकोदी गोला भी गया। उसके पिता ने शादी की बातचीत की तो उसने तिलक के रूप में दो लाख 30हजार रुपए की मांग रखा ।राशि भी उसके घर पहुंचा दी गई। इसके बाद शादी की तिथि निर्धारित करने के लिए टालमटोल किया जाने लगा। ढाई लाख रुपये दहेज की मांग की जाने लगी ।उसके पिता बीमार हो गए । इस आघात से उनकी मृत्यु हो गई । समाज के लोगों ने पंचायती की जिसमें राकेश के परिजन शामिल हुए सभी ने ढाई लाख रुपए देने को कही । पुलिस प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
