
तिलौथू (रोहतास )
अभिषेक कुमार संवाददाता।
पृथ्वी दिवस के अवसर पर तिलौथू न्यू एरिया में स्थित आप कॉन्सेप्ट कोचिंग सेंटर और बिहार सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है कौशल युवा प्रोग्राम के केंद्र पर छात्र-छात्राओं को पेड़-पौधा और पृथ्वी संरक्षण हेतु एक दिवसीय राजू मार्कोनी मशहूर ‘ट्री मैन’ के नाम से जाने जाने वाले के नेतृत्व में मोटिवेशनल शिवर का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर माता सावित्रीबाई लाइब्रेरी के भी छात्र-छात्रा इस कार्यक्रम में शामिल हुए। वह छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीँ ओम प्रकाश और सोनू कुमार शिक्षकों ने भी पृथ्वी दिवस के महत्व के बारे में बताया । वहीँ पृथ्वी दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं घर जाकर अपने आसपास के पेड़-पौधे को संरक्षण और कुछ लोग पौधारोपण भी किया।