
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम एक सात साल के नाबालिक लडकी के साथ बलात्कार होने का मामला प्रकाश मे आया है। मामले की एफआईआर पीडिता की मां ने बुधवार की देर शाम थाना मे करायी। एफआईआर होने के बाद पुलिस ने आरोपी अनुज कुमार को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष कमालुद्दीन के अनुसार लडकी मंगलवार को अपने घर मे खेल रही थी। खेलते-खेलते अनुज कुमार के घर मे चली गयी। उसके घर मे कोई नही था। अकेली लडकी देख अनुज ने मुंह काला कर लिया। लड़की रोते-रोते घर आयी। लडकी की मां ने उसके सारे कपड़े धोए। बुधवार को थाना पहुंची। थानाध्यक्ष कलामद्दीन ने बताया कि न्यायालय के आदेश आने पर लडकी का मेडीकल कराया जाएगा। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।