
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। नोखा थाना क्षेत्र के रोपहथा में शनिवार को दोपहर दो बजे घर में आग लगने से तीन बच्ची और एक महिला की मौत हो है। अन्य घरों को जलने से बचाया गया है। आग खाना बनाने के बाद चूल्हे की राख से निकली चिंगारी से लगी है। बताया जाता है कि घर के आंगन में खाना बनाकर उसकी राख छोड़ दी गई थी। और सभी कमरे में सो गए। राख से निकली चिंगारी घर के दरवाजे को पकड़ ली। जिससे सभी जिंदा जल गए। मुखिया दया नंद सिंह ने बताया कि पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है। आग पर काबू पा लिया गया है।
