
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। अकोढीगोला प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं काराकाट संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी माननीय उपेंद्र कुशवाहा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत बांक स्थित गांधी सेवा आश्रम से हुई। उसके अलावा केशो बीघा, नावाडीह, तेतराध बाजार, बिसैनी कला, लोहराडीह, बलीगांव, बाघा खोह, चांदी, धरहरा सहित दर्जन भर गांव मे प्रत्याशी पहुंचे। उन्होंने संबोधन के दौरान कहा की समस्या के निदान के लिए हमेशा हम तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री रहने के दौरान अकोढीगोला में केन्द्रीय विद्यालय के स्थापन के लिए अनुसंशा की थी। डालमियानगर रेल कारखाने के लिए बजट पास करवाया। हर साल दर्जनों लोग अजमेर सियालदाह से उतरने का प्रयास करते थे। जिस कारण उनकी जान चली जाति थी। डेहरी ऑन सोन स्टेशन में उसका ठहराव सुनिश्चित करवाया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, रिंकू सोनी, नंद कुमार सिंह, प्रमोद कुशवाहा, मोड नारायण पटेल, अशोक राम, युवा राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी विशाल सिंह, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष डब्लू कुशवाहा,शकुंतला सिंह, उमेश पासवान, लोजपा आर के अशोक चंद्रवंशी, जदयू नेता रिंकी सिंह उर्फ़ रंजीत सिंह, रुखसाना बीवी ,राष्ट्रीय लोक मोर्चा शंभू राम,बनारसी कुशवाहा,संतोष चंद्रवंशी,विनय कुमार, प्रकाश गोस्वामी सहित अन्य मौजूद थे।