
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को अनुमंडल अधिकारी डेहरी, अनुमंडल अधिकारी औरंगाबाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेहरी, व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा दोनों अनुमंडल के पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक डेहरी अनुमंडल में की गई। चुनाव के समय दोनों जिलों में चेक पोस्ट लगाकर सभी वाहनों की सघन जांच सभी मुख्य मार्गों पर विशेष निगरानी, अपराधियों की सूची का हस्तांतरण व संयुक्त रूप से विभिन्न प्रकार की छापामारी करने संबंधित सहमति बनी। निर्वाचन के पूर्व बॉर्डर सीलिंग का कार्य, लगातार निगरानी, व लगातार सूचना का आदान-प्रदान करने संबंधित बातों पर चर्चा हुई व निर्णय लिए गए। इसके उपरांत सभी अधिकारियों द्वारा दोनों जिलों के बॉर्डर के महत्वपूर्ण स्थान का भौतिक भ्रमण किया गया व उचित स्थलों को चिन्हित कर कार्रवाई पर सहमति बनी। आगामी निर्वाचन को लेकर प्रशासन व पुलिस पूर्णतया सतर्क है, व निष्पक्ष, भयमुक्त, व कदाचार रहित चुनाव संपन्न कराने के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है।