
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। तिलौथू थाना क्षेत्र के भदोखरा गांव में मंगलवार देर रात 12 दिन के एक नवजात बच्चे की चोरी होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि गांव निवासी चितरंजन पासवान का पुत्र अभय आजाद की पत्नी व महिला कांस्टेबल पिछले एक माह पूर्व अपनी ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपने घर भदोखरा आई थी । इसी क्रम में महज 12 दिन पूर्व उक्त महिला पुलिस का एक पुत्र जन्म लिया था । जिसका बीते रात्रि चोरी हो गया । बताया जाता है कि बीते रात्रि बच्चे का बरही कार्यक्रम के अवसर पर गीत संगीत भी हुआ था। कार्यक्रम समापन होने के बाद मध्य रात्रि 12:30 बजे सभी लोग अपने-अपने घरों में सोने चले गए । तभी बच्चा अचानक गायब होने का शोरगुल होने लगा । इस घटना के बाद चितरंजन पासवान के ठीक सामने टुनटुन दुबे के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाने लगा । सीसीटीवी कैमरे में देखा गया की ठीक 12:55 बजे एक उजले रंग की स्कॉर्पियो खड़ी होती है और उसमें से दो लोग निकालते हैं । एक चितरंजन पासवान के घर में प्रवेश कर कुछ देर बाद एक युवक लाल कपड़े में बच्चें को लेकर गाड़ी पर बैठ जाता हैं । उसके बाद गाड़ी वहां से चली जाती है। फिर उसके बाद अभी तक बच्चे का कोई अता पता नहीं चल सका है । हालांकि परिजनों ने बच्चा चोरी होने को लेकर स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी है । सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी । इस मामले में पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही है। लेकिन सूत्रों के अनुसार इस घटना के बाद बुधवार की देर शाम उसके माता-पिता को पुलिस ने हिरासत में ले पूछताछ के लिए थाना लाई है।