
अभिषेक कुमार संवाददाता।
तिलौथू के स्थानीय प्रशासन ने अपना ताकत आजमाने लगी है । लगातार किसानों के लापरवाही देखते हुए प्रखंड कृषि अधिकारी ने लिया कड़ा फैसला तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के दो गांव में पराली जलाने के आरोप में कृषि पदाधिकारी ने दो किसानों के विरुद्ध अमझोर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है। अंचल अधिकारी हर्ष हरि ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर अमझोर थाना क्षेत्र के भुंदर बिगहा और केरपा गांव में पराली जलाई गई थी। इसके बाद केरपा गांव के किसान सुल्तान खान और भुंदर बिगहा ग्राम के रमेश सिंह के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया कि इन किसानों द्वारा पराली जलाने के बाद भीषण आग लगी की घटना की संभावना बढ़ गई थी। उन्होन बताया की केरपा के किसान सुल्तान खान व मुंदर बिगहा के रमेश सिंह पर हुई केस । एक वर्ष में 85 अगलगी घटनाएं प्रखंड क्षेत्र के गांव में हो चुकी है प्रखंड क्षेत्र के दूसरे गांव में भी पराली जलाने की सूचना मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि एक वर्ष में 85 अगलगी घटनाएं प्रखंड क्षेत्र के गांव में हो चुकी है। जिसमें लाखों का नुकसान लोगों को उठाना पड़ा है।