
तिलौथू,
अभिषेक कुमार संवाददाता। तिलौथू थाना क्षेत्र के निमियाडीह के निकट सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को गशती पुलिस द्वारा पहुंचाया गया। जहां इलाज के क्रम उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि निमियाडीह के निकट सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे पुलिस ने अपनी जीप में लादकर अस्पताल पहुंचाया जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है। उसकी पहेचान के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है मृतक अधेड़ उम्र का 50 वर्षीय व्यक्ति है।
