डेहरी आन सोन (रोहतास) काराकाट लोकसभा के अकोढ़ीगोला प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा जनसंपर्क कार्यक्रम करने के दौरान भारत सरकार के पूर्व मंत्री सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं काराकाट संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बांक स्थित गांधी सेवा आश्रम सहित केशो बीघा, नावाडीह, तेतराढ़ बाजार, बिसैनी कला, लोहराडीह, बलीगांव, बाघा खोह, चांदी, धरहरा सहित दर्जनों गांवों का दौरा कर देर शाम बांक स्थित गुप्ता जी राइस ब्रदर्स राजु गुप्ता के मिल पर पहुंचे। जहां पहले से हजारों की संख्या उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा राष्ट्रीय लोक मोर्चा का गैस सिलेंडर छाप है आपलोग इस चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील की। उन्होंने संबोधन के दौरान कहा की समस्या के निदान के लिए हमेशा हम तत्पर रहेंगे। कहा कि मंत्री रहने के दौरान अकोढ़ी गोला में केन्द्रीय विद्यालय के स्थापन के लिए अनुसंशा की थी। इसके अलावा डालमियानगर रेल कारखाने के लिए बजट पास करवाया और इसको खोलने के लिए हमने दिल्ली में रेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की उस बैठक में डेहरी के लोग भी शामिल हुए थे। हर साल दर्जनों लोग अजमेर सियालदाह से उतरने का प्रयास करते थे। जिस कारण दुर्घटना की अंदेशा बनी रहती थी। डेहरी में उसका ठहराव सुनिश्चित करवाया। अंत में लोगों को भरोसा दिलाया कि अगर हम जित जाएंगे तो सबसे पहले प्राथमिकता के आधार पर डालमियानगर फैक्ट्री चालू कराने का काम करेंगे। कार्यक्रम मे पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह यादव, नीतीश कुमार शशि भूषण राय, नागेंद्र पासवान ने काफी सराहनीय योगदान दिया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय उर्फ मुटुर पांडेय विकास कुमार सिंह, रिंकू सोनी विशाल सिंह भोला सिंह डब्ल्यू कुशवाहा अशोक चन्द्रवंशी बनारसी कुशवाहा चंदन कुशवाहा, बबल कश्यप, नंदकुमार सिंह, प्रमोद कुशवाहा, नारायण पटेल अशोक राम,शकुंतला सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।