
छपरा। बिहार में सारण जिला मुख्यालय के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने एक आईटीआई संचालक की हत्या गोली मार कर दी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लल्लू मोड़ निवासी बृज बिहारी श्रीवास्तव के पुत्र ओम प्रकाश श्रीवास्तव (40) शुक्रवार की सुबह टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान थाना से लगभग 500 की दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दिया।गोली की आवाज सुनकर उसके घरवाले और पड़ोसी बाहर निकले। जहां उसे घायल पाये जाने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने इस घटना के बाद पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने के बाद थाना पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापामारी करने की बात कही है।