
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा थाना अंतर्गत एक गांव की युवती ने सोशल मीडिया पर उसकी फेक व एडिट वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करके ब्लैकमेल करने की प्राथमिकी साइबर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि उसके इंस्टाग्राम आईडी पर वीडियो काल आया था। उसके बाद एक युवक ने कहा कि आपको लाइक और पसंद करता हूं। वह अपनी बातों में उलझाता गया और शादी की बात कही। उसका नंबर लिया और बात करता रहा। इस बीच उसके फोटो का स्क्रीन शॉट लेकर अश्लील वीडियो और फोटो बना लिया और वायरल करने की धमकी देते पैसा मांगने लगा। उसके मोबाइल पर 15-20 बार में 35 हजार रुपए भेज दी गई है फिर भी डिलीट नहीं किया है। अब उसके भाई के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेज रहा है तथा धमकी दी जा रही है।