
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के पास सुजानपुर में स्थित गुरुकुल स्कूल व गुरुकुल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में शनिवार को वार्षिक सम्मान समारोह 2024 का आयोजन विद्यालय के निदेशक आर पी सिंह व प्रधानाध्यापक कुमार सविनय के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा में 85% से अधिक नंबर लाने वाले 100 बच्चों को मेडल मोमेंटो नोटबुक पेन कलर बुक इत्यादि देकर सम्मानित किया गया। वार्षिक परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले संस्कृति सिंह, निक्की कुमारी, निशा कुमारी, वर्षा रानी,रौनक कुमारी को सर्वश्रेष्ठ अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही इस अवसर पर गुरुकुल खेल मेला में अलग-अलग खेलों से चयनित खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के प्रदर्शन राज्य स्तर के परीक्षाओं में भी करके परचम लहराना है। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम में आए सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए किया। इस अवसर पर संजय कुमार, संतोष कुमार सिंह, अंशुल प्रकाश, जितेंद्र तिवारी, अरविंद कुमार, अश्वीनी करण, दीपु कुमार सिंह, सदानंद, मनीष कुमार, राजू कुमार, राजेंद्र यादव, गीता कुमारी, मीरा चौधरी, शिल्पी शरण, कुसुम कुमारी,शबनम आरा, उमा सिंह, अमीषा रानी, नेहा कुमारी, सौंदर्य कांत, शिल्पी पांडे, नीलू कुमारी सहित सैकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद थे।