
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। भाजपा रोहतास व्यापार प्रकोष्ठ के बैनर तले भाजपा प्रदेश महामंत्री सह सासाराम लोकसभा प्रत्याशी युवा साथी शिवेश राम के साथ नगर के सभी थोक खुदरा व्यापारी बंधु एवं समाजसेवी के साथ स्वागत अभिनन्दन समारोह प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश रंजन के आवास पर आयोजित हुई। इस अवसर पर प्रत्याशी शिवेश राम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह व्यापारी बंधु चट्टानी एकता के साथ भाजपा के साथ खड़ी रहती है उसी तरह मैं क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहेंगे।इस अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू गुप्ता ने कहा कि हमारे व्यापारी बंधु कभी भी जंगल राज्य और लालटेन युग के भयावह अपहरण, लूट और भ्रष्टाचार की ओर मुड़कर कभी नहीं देखना चाहेगा और अपना एक एक मत सजगता पूर्वक मतदान देकर विश्व पटल पर मोदी जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। नगर के पूर्व सम्मानित पदाधिकारी नगर व्यापारी श्याम सिंह केशरी जी ने अपने जोशीले ग़ज़ल और शायरों से स्वागत अभिनन्दन किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, ज़िले के पदाधिकारी मंगलानंद पाठक, अशोक साह, अरुण जी, शरतचंद्र, संदीप सोनी, व्यापार प्रकोष्ठ के अमरनाथ केशरी, जितेन्द्र केशरी, सुशील चंद्रवंशी, अनिल कुशवाहा, सुरेन्द्र गुप्ता,सरवर आलम,अनुप कसौंधन, गोपाल जी, अजय मंगल, शत्रुंजय, जितेन्द्र चौरसिया, नीरज,सन्नी चौरसिया, विरेन्द्र साहू, ददन जी, सरदार हरदीप सिंह,राजू वर्मा, राजु गुप्ता, मिथलेश, विजय तुलस्यान, अमिताभ सोनी,मनोज कास्यकार, सरदार जामवंत सिंह,हीरा प्रसाद, राजेश गुप्ता, अशोक गौंड,सुजीतगौंड,किशोर जी, सुनील गुप्ता अश्वत्थामा केशरी, विशाल केशरी, सिविल यादव सहित हजारों व्यापारी मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राकेश रंजन ने किया और शिवेश जी के 10तारिख के नामांकन में सैकड़ों व्यापारी बंधु भभुआ में शामिल होने की घोषणा की।
