डेहरी आन सोन (रोहतास)। चंद्रवंशी समाज को जो सम्मान भाजपा एवं जदयू ने दिया है वैसा सम्मान महागठबंधन में कभी नहीं मिला। उपेंद्र कुशवाहा को क्षेत्र से जीता कर हम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे। भाजपा नेता व राज्य सभा सदस्य डॉ भीम सिंह चंद्रवंशी ने उक्त बाते चंद्रवंशी समाज की बैठक में शनिवार को यहां कही ।कहा कि आज तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के राह पर हीं चल रहे हैं। जिस तरह लालू यादव एक मस्खरे नेता के रूप में जाने जाते थे उसी तरह तेजस्वी यादव भी व्यवहार कर रहे हैं। तेजस्वी यादव मानते हैं कि उनके माता-पिता ने बिहार में कोई विकास कार्य नहीं किया, तभी तो वे अपने पिता के कार्यकाल की तुलना नीतीश कुमार के कार्यकाल से नहीं कर रहे हैं। जहानाबाद के निर्वतमान सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी में कहा कि आज चंद्रवंशी समाज ने अपनी एकजुटता व ताकत दिखा दी है जिसे अब वोट में तब्दील कर हमें नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है। नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में जो भारत को सम्मान दिलाया है इससे पहले भारत को कभी नहीं मिला।
काराकाट संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी सह आरएलएम सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा की उपस्थिति में चंद्रवंशी समाज की बैठक जदयू के वरिष्ठ नेता बिंदा चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वर्ष 2014 में जिस तरह काराकाट क्षेत्र की जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया और इस क्षेत्र के विकास करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ, आज एक बार फिर मैं आप सबसे आशीर्वाद की अपेक्षा रखता हूं। उन्होंने कहा कि पिछली बार राज्य में अनुकूल परिस्थिति नहीं होने के कारण क्षेत्र के कई विकास कार्य प्रभावित हुए लेकिन इस बार केंद्र और राज्य दोनों जगह एनडीए की सरकार बनने वाली है। जिससे विकास कार्यों को तेजी मिलेगी। डालमियानगर रेल कारखाने के चालू करने की दिशा में मेरे द्वारा जो भी कार्य किए गए उसके बाद इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया ।लेकिन अब एक बार फिर अगर आपका आशीर्वाद मिलता है तो इसे जल्द से जल्द चालू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने से लेकर हजारों गरीब बच्चों के नामांकन एवं गांव में सोलर लाइट व विद्यालय भवन निर्माण आदि कई कार्य किए गए। जिसे और आगे बढ़ाया जाएगा। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चंद्रवंशी समाज का समर्थन देख काफी उत्साहित हूं और आप लोग अब पूरे दम खम से अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारी में जुट जाइए। बैठक के दौरान तुषार चंद्रवंशी सहित अन्य मौजूद थे।