
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे भोजपुरी अभिनेता और गायक पवन सिंह का साथ देने का अन्य राजनीतिक दलों में हलचल शुरू हो गई है। एनडीए के घटक जदयू के रोहतास जिला इकाई ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन पार्टी पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है। राजपुर के प्रखंड अध्यक्ष झुना सिंह और पार्टी के जिला महासचिव सूरज पासी एवं सूर्यवंश कुशवाहा को पार्टी की प्रारंभिक सदस्यता से निलंबित करते हुए पार्टी से निष्कासित किया है। जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने पार्टी विरोधी गतिविधि तथा कार्यों को देखते हुए तीन लोगों को पार्टी से निष्कासित कर प्रदेश अध्यक्ष को इसकी सूचना दे दी। श्री कुशवाहा के अनुसार लोकसभा चुनाव में राजपुर प्रखंड अध्यक्ष झूना सिंह, जिला महासचिव सूरज पासी तथा सूर्यवंश सिंह को निर्दलीय प्रत्याशी का सम्मान करते दिखे गए हैं। पार्टी विरोधी गतिविधि को देखते हुए तीनो को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है ।उन्होंने बताया कि राजपुर प्रखंड का कार्यकारी अध्यक्ष नवनीत राय को मनोनीत करते हुए जदयू प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भेजकर सूचना दे दी गई है।