
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)।जिले में अपराधियों शराब तस्करों फरार वारंटीओं और अवैध खनन के विरुद्ध लगातार जा रहे अभियान के तहत बीते अप्रैल माह में 465 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 13 अवैध आग्नेयास्त्र 67 कारतूस व नव खाली कारतूस भी किए गए। एसपी विनीत कुमार के अनुसार277 वारन्ट व आठ कुर्की जब्ती की गई । उन्होंने बताया कि नशा विमुक्ति को चलाए गए अभियान के तहत 4432 लीटर शराब की बरामद की गई।जिसमे देशी शराब 2441 लीटर व अंग्रेजी शराब 1991 लीटर शामिल है । उन्होंने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध चलाये गए अभियान में 17 अवैध बालू लदे वाहन जप्त किये गए ।बताया कि यातायात नियमों के पालन कराने को चलाए जा रहे अभियान के तहत एक करोड़ 91 हजार की वसूली की गई।उन्होंने बताया कि अप्रैल 2024 उपलब्धि व बरामदगीनिम्न है। जिले में कुल गिरफ्तारी – 465 है। जबकि 13 अवैध आग्नेयास्त्र, 67 कारतूस, नौ खाली खोखा – 9, अवैध देसी शराब – 2441 लीटर, अंग्रेजी शराब – 1991लीटर, वारंट निष्पादन – 227, वाहन चेकिंग फाइन में 19091000 रुपय की वसूली हुई है। अवैध बालू लदे वाहन – 17 बरामद हुए। 17 मोटरसाइकिल, 15 मोबाइल और 7500 नगदी बरामद हुई है।
