
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। शहर के पाली रोड स्थित बालाजी ट्रेडर्स में जेके टायर के स्टील और व्हील ब्रांड शॉप का उद्घाटन शनिवार को हुआ है। उद्घाटन जेके टायर के रिजनल मैनेजर (पूर्वी) सुधांशु चक्रवर्ती ने किया। कंपनी के प्रतिनिधियों ने कहा कि तकनीकी तौर पर जेके टायर के ब्रांड पूरे देश में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। पंचर प्रुफ टायर और स्मार्ट टायर जैसे ब्रांड की सबसे ज्यादा डिमांड है। साल 1972 से जेके टायर कंपनी अपनी अगल पहचान बनाए हुए है। इस मौके पर रिजनल मैनेजर रवि नवादा सिंह, निशांत आलम, रामअवतार हरलालका, रौनक हरलालका, अधिवक्ता मनोज अज्ञानी, दीपेंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!