
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के आवासीय सनबीम पब्लिक स्कूल के शतप्रतिशत छात्रों ने सीबीएसई की परीक्षा में सफलता हासिल की है। निदेशक राजीव रंजन और प्राचार्या अनुभा सिंहा ने बताया कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 127 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें लड़कियों की संख्या 56 थी। निदेशक का कहना है कि इस सफलता पर विद्यालय परिवार के लोगों को गर्व हो रहा है। उन्होंने बच्चों की सफलता पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया कि पहला स्थान लाने वाले अंकुर प्रताप कृष्णा को 94.2 प्रतिशत, दूसरा स्थान लाने वाले यश कश्यप को 93.6 प्रतिशत, तीसरा स्थान लाने वाली स्वीकृता मंडल को 92 प्रतिशत, हरिओम पाण्डेय को 91.8 प्रतिशत, पायल कुमारी 91.8 प्रतिशत अंक मिला है। कोमल सिंह, सागर भाटिया, नंदिनी कुमारी, कुमकुम कुमारी, कौशिक राज, साहित अंजुम टॉप टेन में शामिल है। उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने छात्रों की संख्या सात है। जबकि 80 प्रतिशत के उपर नंबर पाने छात्रों की संख्या 16 है। वहीं, 12वीं की सीबीएसई की परीक्षा में 28 छात्र सम्मलित हुए थे। जिसमें छात्राओं की संख्या 9 थी। जिसमें सौम्या सिंह ने विज्ञान में 85.8 प्रतिशत नंबर हासिल किया है। उन्होंने कहा कि सनबीम दशकों से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। स्कूल के छात्र देश और दुनिया के कई कोनों में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं और देश और दुनिया में स्कूल का नाम रौशन कर रहे हैं।
