
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू में पांच दिवसीय संगीत अभ्यास वर्ग का उद्घाटन कपिल देव संगीत महाविद्यालय औरंगाबाद के निर्देशक दिनेश पांडे ने किया। इस वर्ग में विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रबंधकारिणी समिति के सचिव लाल बिहारी जी, सदस्य श्री महेंद्र ओझा, विद्यालय की संगीता आचार्य अनुप्रिया भारती, विकास और विद्यालय के छात्र और छात्राएं मौजूद थे। प्रधानाचार्य ने संगीत को विकसित करने का संकल्प लेते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश पांडे ने संगीत का उद्देश्य, संगीत के स्वर, लय, ताल,अलंकार ,राग यमन तथा संगीत से जुड़े कई विषयों को बहुत ही सरल और सुंदर ढंग से भैया बहनों के बीच रखने का प्रयास किया।