डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। काराकाट के एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने चार चरण के मतदान के बाद बयान दिया है। कहा है कि इस चार चरण के मतदान के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि देश में फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार बनने जा रही है और आसानी से 400 का आंकड़ा पार कर लिया जाएगा। उन्होंने डेहरी ऑन सोन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज देश और दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी देश का नेतृत्व कर रहे हैं। ऐसे में 400 पार करना इस बार आसान हो गया है। प्रधानमंत्री के द्वारा रोड शो पर तेजस्वी यादव द्वारा सवाल करें किए जाने पर कहा की तेजस्वी यादव ने अपने पिता से ही सीखा है कि जिस प्रकार लालू जी भाषण कम और जोक चुटकुला ज्यादा सुनते थे, ऐसे में वह मुद्दा विहीन हो गए हैं। आज देश और दुनिया के लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बेचैन रहते हैं। यही कारण है कि लाखों लोग उनके रोड शो में उमड़ पड़ते हैं। आज हर लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री उनके क्षेत्र में आए। इसीलिए लोगों की आकांक्षाओं पर खराब उतारने के लिए प्रधानमंत्री लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की कहा कि 2014 में इस संसदीय क्षेत्र की जनता ने आशीर्वाद दिया । हमने लोगो को सेवा की । मानव संसाधन मंत्री के चार साल के कार्यकाल में संसदीय क्षेत्र के सात हजार से अधिक बच्चो का नामंकन चार वर्षो में हुआ ।सासाराम ,नबीनगर में केंद्रीय विद्यालय खुले । आपके ऋण को चुकाना करना चाहते है ।सारे लंबित योजनाएं पूरी होगी ।नए भी कार्य होंगे । सासाराम का केंद्रीय विद्यालय एक स्कूल में चलता था । बंदी के कगार पर था ।हम शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे । कहा कि रोजगार का झूठे दंभ भरने वाले प्रतिपक्ष के नेता 2009 में चुनावी डालमियानगर में रेल कारखाने का शिलान्यास कर चले गए ।2014तक यूपीए की केंद्र में सरकार थी लेकिन यहां रेल कारखाना नही लगा ।उनके 2009 सांसद बनने के कार्य को गति मिली । पुराने कारखाने का पुनर्मूल्यांकन कराया ।स्क्रैप हटाया गया ।डीपीआर बना ।आपने आशीर्वाद दिया तो रेल कारखाना निर्माण होगा और खुलेगा