डेहरी-ऑन-सोन रोहतास।
काराकाट लोक सभा क्षेत्र के सारे चंद्रवंशी उपेंद्र कुशवाहा के साथ हैं उक्त बातें डेहरी में चंद्रवंशी महासम्मेलन में पहुंचे मुख्य अतिथि प्रेम कुमार ने कहा। बिहार सरकार के मंत्री तथा भाजपा नेता डॉ. प्रेम कुमार ने आरक्षण को लेकर बयान दिया है तथा कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल शुरू से आरक्षण की विरोधी रही है। जब निकाय चुनाव में आरक्षण की बात आई, तो आरजेडी ने आरक्षण का विरोध किया था। लेकिन फिर भी बीजेपी जेडीयू की सरकार ने निकाय चुनाव में ही नहीं, पंचायत चुनाव में भी दलित पिछड़ों को आरक्षण दिया। जिसके कारण भारी संख्या में पूरे बिहार में पिछड़े समाज के लोग पंचायत में जनप्रतिनिधि बनकर सामने आए। बता दे की काराकाट लोकसभा क्षेत्र के डेहरी में एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के चुनाव प्रचार के लिए मंत्री डेहरी आए हुए थे उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ एक निजी होटल में बैठक किया तथा लोगों से कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को भारी मतों से चुनाव जीताना उन सब की जवाबदेही है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते दलित, पिछड़ों का आरक्षण हटाकर धर्म के आधार पर मुसलमान को आरक्षण नहीं दिया जा सकता है। चंद्रवंशी महासम्मेलन तुषार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसका संचालन मोनू चंद्रवंशी तथा कुंदन चंद्रवंशी ने किया। काराकाट के एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने चार चरण के मतदान के बाद बयान दिया है तथा कहा है कि इस चार चरण के मतदान के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि देश में फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार बनने जा रही है और आसानी से 400 का आंकड़ा पार कर लिया जाएगा। उन्होंने डेहरी ऑन सोन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज देश और दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी देश का नेतृत्व कर रहे हैं। ऐसे में 400 पार करना इस बार आसान हो गया है। प्रधानमंत्री के द्वारा रोड शो पर तेजस्वी यादव द्वारा सवाल करें किए जाने पर कहा की तेजस्वी यादव ने अपने पिता से ही सीखा है कि जिस प्रकार लालू जी भाषण कम और जोक चुटकुला ज्यादा सुनाते थे, ऐसे में वह मुद्दा विहीन हो गए हैं। आज देश और दुनिया के लोग प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बेचैन रहते हैं। यही कारण है कि लाखों लोग उनके रोड शो में उमड़ पड़ते हैं। आज हर लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री उनके क्षेत्र में आए। इसीलिए लोगों की आकांक्षाओं पर खराब उतारने के लिए प्रधानमंत्री लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। रालोमो के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा की कहा कि 2014 में इस संसदीय क्षेत्र की जनता ने आशीर्वाद दिया । हमने लोगो को सेवा की । मानव संसाधन मंत्री के चार साल के कार्यकाल में संसदीय क्षेत्र के सात हजार से अधिक बच्चो का नामंकन चार वर्षो में हुआ ।सासाराम ,नबीनगर में केंद्रीय विद्यालय खुले । आपके ऋण को चुकाना करना चाहते है ।सारे लंबित योजनाएं पूरी होगी ।नए भी कार्य होंगे । सासाराम का केंद्रीय विद्यालय एक स्कूल में चलता था । बंदी के कगार पर था । हमने शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे ।
कहा कि रोजगार का झूठे दंभ भरने वाले प्रतिपक्ष के नेता 2009 में चुनावी डालमियानगर में रेल कारखाने का शिलान्यास कर चले गए ।2014तक यूपीए की केंद्र में सरकार थी लेकिन यहां रेल कारखाना नही लगा ।उनके 2009 सांसद बनने के कार्य को गति मिली । पुराने कारखाने का पुनर्मूल्यांकन कराया ।स्क्रैप हटाया गया ।डीपीआर बना । आपने आशीर्वाद दिया तो रेल कारखाना निर्माण होगा और खुलेगा । इस मौके पर एमएलसी डॉक्टर प्रमोद चंद्रवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील कुमार, डेहरी नगर परिषद उपमुख्य पार्षद रानी कुमारी, जोखन चंद्रवंशी, पूर्व पार्षद शोभा चंद्रवंशी, कुंवर सिंह, गोविंद चंद्रवंशी, मेघनाथ चंद्रवंशी ,मंटू चंद्रवंशी ,बबलू चंद्रवंशी, बबलू चंद्रवंशी प्रकाश चंद्रवंशी, सहित काफी संख्या में काराकाट लोकसभा क्षेत्र के चंद्रवंशी समाज के लोग उपस्थित थे।
पवन सिंह के खिलाफ जमकर भड़के BJP के मंत्री, कहा- कोई भटक नहीं रहा, NDA के मतदाता एकजुट
Leave a comment