डेहरी आन सोन
नगर थाना के शिवगंज में शराब तस्कर ने धन राजिया देवी को पिटाई कर बुरी तरह घायल कर दिया।
धन राजिया के अनुसार उनके घर के दरवाजे पर मुहल्ले के अरविंद कुमार व अक्षय कुमार को शराब बेचने से मना करने पर लोहे के राड से सिर पर वार किया ।जिससे उसके सिर फट गया और वह बेहोश हो गई ।उसके मंगलसूत्र भी ले भागे ।पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डेहरी में शराब तस्कर ने की एक महिला की पिटाई
Leave a comment