डिजिटल टीम, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रहने वाले दक्षिण भारतीय वोटों पर बीजेपी की नजर है। इन वोटों को उम्मीदवारों के पक्ष में करने के लिए दक्षिण भारत के सभी राज्यों से नेताओं और कार्यकर्ताओं की फौज लगातार मेहनत कर रही है। तमिलनाडू के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई तमिलनाडू के अप्रवासी के बीच काम कर रहे हैं। जबकि केरल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में राष्ट्रीय सचिव कृष्णादास पीके दिल्ली में अप्रवासियों के बीच 20 चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि केरल राज्य के करीब 20 लाख लोग राष्ट्रीय राजधानी में है। जिनमें से ज्यादातर हेल्थ सेक्टर में सक्रिय हैं। इन सभी के बीच मोदी के मिशन 400 प्लस को जमीनी आधार पर उतारने के लिए काम शुरू किया गया है। जिसके लिए दर्जनों टीम सक्रिय है। उन्होंने बताया कि दक्षिण भारतीय दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों में भी मौजूद हैं।
तिलक नगर में तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष श्री @annamalai_k की पश्चिमी दिल्ली लोकसभा से सांसद प्रत्याशी श्रीमती @kjsehrawat के समर्थन में जनसभा को संबोधन। #PhirEkBaarModiSarkar https://t.co/0Uq7s7BvrL
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) May 19, 2024
उन्होंने मुंबई, कोलकाता सहित अन्य शहरों में प्रचार प्रसार किया है। जिससे बीजेपी के पक्ष में दक्षिण भारतीय मतों को लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भारत के सपनों को पूरा करने का काम किया गया है। देश में सौहार्दपूर्ण माहौल बना है। बीजेपी की राजनीति सभी को एक साथ ले कर चलने की है। विकास की राजनीति से कोई भी अछूता नहीं रहा है। नरेंद्र मोदी ने बिना किसी भेदभाव के विकास को धरातल पर उतारने का काम किया है। देश की पूरी दुनिया में पूछ बढ़ी है।