डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। सरस्वती विद्या मंदिर, तिलौथू के प्रांगण में शनिवार को विद्या भारती बिहार क्षेत्र के संगठन मंत्री ख्यालीराम, शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, रोहतास विभाग के विभाग निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार, विद्यालय के सचिव लाल बिहारी, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, प्रधानाचार्य धनंजय शर्मा, उप प्रधानाचार्य सर्वेश चंद्र मिश्र, प्रवासी कार्यकर्ता गंगा चौधरी की उपस्थिति में विद्यालय के बालकों के बीच विद्यालय के लिए प्रधानमंत्री का चुनाव संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री पद के लिए विद्यालय के 20 कक्षाओं से चुने हुए सांसद ने मतदान में भाग लिया कुल सांसदों की संख्या 42 थी प्रधानमंत्री पद के लिए कुल तीन उम्मीदवार नामांकित थे। जिसमें दो बहने और एक भैया का नामांकन हुआ था। विद्यालय के आचार्य संतोष कुमार सिंह की देखरेख में संपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ कल 38 सांसद भैया बहनों ने मतदान किया मतदान प्रक्रिया का अवलोकन कर रहे क्षेत्र एवं प्रांत के अधिकारियों ने मतदान प्रक्रिया को काफी उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया । संगठन मंत्री ख्याली राम ने बालकों को संबोधित कर बाल भारती का महत्व बताया। उम्मीदवार के रूप में आर्यन कुमार, आफरीन फातिमा अयूबी, विजयलक्ष्मी कुमारी थी।
दो दिवसीय विभागीय कला संगम का आयोजन
प्रांगण में रोहतास विभाग का विभागीय कला संगम आयोजित किया गया जिसमें औरंगाबाद रोहतास एवं कैमूर जिले में चलने वाले शिशु मंदिर विद्या मंदिर के भैया बहनों ने भाग लिया इसमें रंगमंचीय कार्यक्रम, मेहंदी , रंगोली एवं मूर्ति कला की प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ बच्चों ने भाग लिया जिसमें नृत्य गीत मेहंदी रचाओ एवं अल्पना बनाकर तथा गणेश जी की मूर्ति का निर्माण में क्रमशः तिलौथू औरंगाबाद मोहनिया रामगढ़ नबीनगर के भैया बहनों का प्रभावी प्रदर्शन रहा संध्या में आयोजित रंगमंचीय कार्यक्रम में काफी संख्या में अभिभावक की उपस्थिति रही कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा एवं विभाग निरीक्षक उमाशंकर पोद्दार सचिव लालबिहारी के साथ-साथ स्थानीय समिति के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे कार्यक्रम उत्साहवर्धक आनंददायक एवं प्रभावी रहा कार्यक्रम के अंत में विजेता भैया बहनों को पुरस्कृत कर कार्यक्रम की समाप्ति हुई समस्त आचार्य बंधु भगिनी एवं कर्मचारियों ने मिलकर व्यवस्था की।