
डिजिटल टीम डेहरी-ऑन-सोन। उत्कृष्ट राजकीयकृत मध्य विद्यालय शिवगंज के बाल संसद के छात्र-छात्राओं ने 1 जून 2024 को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए मतदान करने हेतु विनम्र आग्रह किया। बाल संसद के छात्रों के द्वारा शहर के हृदय स्थल कर्पूरी चौक थाना चौक के पास रंगोली बनाने का कार्य किया और रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का एक छोटा सा प्रयास किया रंगोली के लिए अधिकृत शिक्षिका मोनू गुप्ता विभा रानी तनवीर अख्तर तनवीर अख्तर के देखरेख में छात्रों ने रंगोली बनाने का कार्य किया इस कार्य में बबली कुमारी अंशु कुमारी रानी कुमारी नंदनी कुमारी रोजी खातून प्रियांशु कुमारी किरण कुमारी आदित्य राज लकड़ा संजय कुमार जिस कुमार ने रंगोली बनाने में मदद की तथा पर्ची बांटने का कार्य किया । कार्यक्रम स्थल कर्पूरी चौक पर उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बच्चों को मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आने वाले दिन तुम्हारा है आज तुम लोगों को जागरुक कर रहे हो कल तुम्हें भी मतदान की अवसर प्राप्त होगी इसलिए अपने वोट के अधिकार के महत्व को समझना होगा मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार अखिलेश्वर कुमार सिंह उपस्थित थे। बाल संसद के छात्रों ने मतदाताओं से की अपील उत्कृष्ट राजकीयकृत मध्य विद्यालय शिवगंज के बाल संसद के छात्र-छात्राओं ने 1 जून 2024 को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए मतदान करने हेतु विनम्र आग्रह किया।
बाल संसद के छात्रों के द्वारा शहर के हृदय स्थल कर्पूरी चौक थाना चौक के पास रंगोली बनाने का कार्य किया और रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का एक छोटा सा प्रयास किया रंगोली के लिए अधिकृत शिक्षिका मोनू गुप्ता विभा रानी तनवीर अख्तर तनवीर अख्तर के देखरेख में छात्रों ने रंगोली बनाने का कार्य किया इस कार्य में बबली कुमारी अंशु कुमारी रानी कुमारी नंदनी कुमारी रोजी खातून प्रियांशु कुमारी किरण कुमारी आदित्य राज लकड़ा संजय कुमार झीस कुमार ने रंगोली बनाने में मदद की तथा पर्ची बांटने का कार्य किया । कार्यक्रम स्थल कर्पूरी चौक पर उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बच्चों को मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आने वाले दिन तुम्हारा है आज तुम लोगों को जागरुक कर रहे हो कल तुम्हें भी मतदान की अवसर प्राप्त होगी इसलिए अपने वोट के अधिकार के महत्व को समझना होगा।