
अकोढी़गोला। आयरकोठा थाना क्षेत्र के मझिआंव गांव में आने जाने वाली रास्ते व छोटी-छोटी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ पड़े। जिससे एक पक्ष के चार लोग जख्मी हो गए। घायल कस्तूरबा देवी व दीपक शर्मा ने बताया कि बगलगिर उपेंद्र शर्मा व सत्येंद्र शर्मा रास्ते में आने जाने को लेकर हमेशा गाली गलौज करते हैं। इसका विरोध करने पर हमारे परिवार के साथ उपेंद्र शर्मा व सत्येंद्र शर्मा शाहिद आधा दर्जन की संख्या में हम लोगों पर लाठी डंडे, ईद से हमला कर दिया। जिसमें मेरे बेटे दीपक शर्मा ,बहु मीना देवी एवं नतनी प्रीति बाला कुमारी घायल हो गई। उन्होंने बताया की हमला करने वाले में उपेंद्र शर्मा तथा सत्येंद्र शर्मा के साथ-साथ उज्जवल शर्मा, निर्मला देवी, उर्मिला देवी, बेबी देवी ,सरिता देवी, शालिनी एवं साक्षी कुमारी है। घायल दीपक ने बताई की उपेंद्र शर्मा एवं सत्येंद्र शर्मा के परिजनों ने मेरी मां कस्तूरबा देवी को मार कर सर फोड़ दिया। जिसे मेरी मां लहूलुहान स्थिति में गिर पड़ी। वही मेरी पत्नी मीना देवी तथा मेरी पुत्री प्रीती बाल भी ईट पत्थर के चपेट में आने से कुछ चोटें लगी है। वही कस्तूरबा देवी सहित सभी परिजन आयरकोठा थाने में थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही हमला करने वाले 9 हमलावरों को पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्राची कुमारी ने बताई की मझिआंव में सोमवार को दो पक्षों में छोटी-छोटी बात को लेकर झगड़ा हो गया था ।जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल थी। जिसे इंजरी रिपोर्ट काटकर उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया था। जिसके बाद घायल कस्तूरबा देवी ने बगलगिर नौ लोगों पर प्राथमिक की दर्ज करने कराई है। जिसमें उपेंद्र शर्मा सत्येंद्र शर्मा उज्जवल शर्मा निर्मला देवी उर्मिला देवी बेबी देवी सरिता देवी शालिनी कुमारी साक्षी कुमारी शामिल है। उन्होंने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।