डिजिटल टीम, नई दिल्ली। पवन सिंह को बीजेपी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जिसके बाद एनडीए के चुनावी मैनेजमेंट देखने वाले कर्ताधर्ता ने भोजपुरी अभिनेता की राजनीतिक धूलाई करने का रास्ता निकाल लिया है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि इस बार के चुनाव में किसी भी तरह का समझौता पार्टी नहीं करने जा रही है। मोदी के 400 पार के सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात रणनीतिकार लगे हुए हैं। इसी कड़ी में शाहाबाद के बक्सर में आनंद मिश्रा को डाउन करने के लिए असम के सीएम को बुलाकर चुनावी सभा करा दी गई। अब काराकाट में दिग्गज नेताओं की चुनावी सभा की शुरूआत होने जा रही है। बीजेपी के सभी आला नेता यहां कार्य़क्रम करने जा रहे हैं. इस तरह स्टारडम को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। उपेंद्र कुशवाहा के समर्थक आश्वस्त हैं कि उनके कैंडिडेट 2 लाख से ज्यादा मतों से चुनाव जीतने में कामयाब होंगे। शुरूआत सुबे के मुखिया नीतीश कुमार की सभा से होने जा रही है। नीतीश कुमार 24 मई यानी शुक्रवार को नोखा में एक सभा को संबोधित करेंगे। दूसरी चुनावी सभा सुअरा हवाई अड्डा मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की होने जा रही है। जो अगले दिन यानी शनिवार 25 मई को आयोजित होगी। तीसरी चुनावी सभा औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की 26 मई को होगी। दिग्गज नेता अमित साङ 28 मई को बिक्रमगंज के गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह काराकाट में 29 मई को मतदाताओं के बीच मंच के माध्यम से कार्यक्रम कर लोगों को एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ, मनोज तिवारी, निरहुआ, अक्षरा सिंह सहित अन्य के भी कार्यक्रम की चर्चा जोरो पर है। चिराग पासवान भी पहुंचेंगे। बीजेपी सहित अन्य दजलों के नेताओं की पूरी टीम लगातार प्रचार कर रही है। इसमें औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह, पूर्व सासंद गोपाल नारायण सिंह, श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह, रामेश्वर चौरसिया सहित अन्य शामिल हैँ।