
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। नौहट्टा प्रखंड कार्यालय मे प्रखंड प्रमुख रानी देवी व उपप्रमुख रविंद्र राम पर लगे अविश्वास पर चर्चा शुक्रवार को की गयी तथा मत विभाजन कराया गया। जिसमे प्रमुख व उपप्रमुख मे विरोध मे तेरह मत मे 6 मत पडे।सात बीडीसी बैठक मे पहुंचे ही नही। बैठक की अध्यक्षता तिअरा खुर्द पंचायत के बीडीसी राजेश यादव ने की। बैठक मे मौजुद बीडीसी ने प्रमुख व उपप्रमुख पर अपनी मनमानी करने सहित कई आरोप लगाये। बीडीओ मेहनाज जवीन जवीन ने बताया कि तेरह बीडीसी मे छः बीडीसी बैठक मे उपस्थित हुए। अविश्वास पर चर्चा के बाद मत विभाजन कराया गया। छः वोट प्रमुख व उपप्रमुख के विरोध मे पडे। कोई भी वोट रद्द नही हुआ। प्रमुख व उपप्रमुख ने बताया कि नियमावली के विरूद्ध बैठक हुई है। नियमावली के अनुसार बैठक मे पचास प्रतिशत से अधिक सदस्यों का होना जरूरी है जबकि बैठक मे पचास प्रतिशत से कम सदस्य मौजूद थे।न्याय के लिए उच्च न्यायालय के शरण मे जाऐंगे।