डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। पीएम नरेंद्र मोदी 25 मई को जिले में आ रहे हैं ।वह यहां काराकाट लोक सभा सीट से एनडीए प्रत्याशी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा,सासाराम लोक सभा प्रत्याशी शिवेश राम व आरा के प्रत्याशी आर के सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे ।पीएम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई ।पीएम के कार्यक्रम के समन्वयक राज्य सरकार के मंत्री नीरज सिंह समेत भाजपा के नेताओं ने सभा स्थल का तैयारियों का जायजा शुक्रवार को लिया । भाजपा के जिला प्रभारी हिमांशु चतुर्वेदी के अनुसार जनसभा में काराकाट ,सासाराम और आरा के एनडीए प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे। सभा को लोचापा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, हम के मंत्री सुमन मांझी ,केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ,राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता ,पूर्व सांसद गोपाल नारायण सिंह ,लेसी सिंह समेत तीनो संसदीय क्षेत्र के सभी पूर्व विधायक नेता कार्यकर्ता समेत भारी संख्या में जिले के मतदाता शामिल होंगे।
कार्यक्रम स्थल सुअरा पर इसके लिए लगातार तैयारी की जा रही है। इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। पीएम के सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों ने पूरे ग्राउंड को अपने कब्जे में ले लिया है। हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा घेरा का कई लेवल तैयार कर रखा गया है। पूरे ग्राउंड की घेराबंदी की गई है। इसके साथ ही समर्थकों बैठने के लिए हजारों कुर्सियां लगवाई गई। मजबूत वारट प्रुफ पंडाल का निर्माण किया गया है। मुख्य पंडाल का निर्माण मंच के सामने बना है। इसके अलावा दोनों ओर बड़े बड़े दो पंडाल बनाए गए हैं। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से पीएम और वरिष्ठ नेताओं को देख सुन सकेंगे। मंच के सामने मीडिया सहित अन्य वीवीआईपी लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मंच के पीछे प्रधानमंत्री और उनकी सुरक्षा में लगे हेलिकॉप्टर और चौपर को उतारने का इंतजाम है। एनएच और सभा स्थल के आस पास के गांवों की तमाम गतिविधियों पर सुरक्षा एजेंसी भी नजर बनाए हुए है। भीषण गर्मी के कारण आम लोगों के लिए पानी का इंतजाम किया गया है। शाहाबाद के डीआईजी, डीएम और एसपी ने भी पीएम की विशेष सुरक्षा टीम के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया है।