डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। काराकाट लोकसभा चुनाव के मुकाबला में विभिन्न दलों से सभी प्रत्याशियों ने वोटरों को रिझाने में अपनी ताकत झोंक दी है। जिसको लेकर शुक्रवार को बिक्रमगंज के धारूपुर गांव से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने रोड़ शो करते हुए पूरे शहर में भ्रमण करते हुए हाथ जोड़ लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा। जिस कार्यक्रम अवसर पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डॉ. मनीष रंजन ने सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ताओं व आमजनों के साथ अपने पैतृक निवास धारूपुर समीप प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा का फूल माला, बुके सहित अंगवस्त्र भेट कर भव्य स्वागत किया। जिनके नेतृत्व में लोगों का काफिला शहर के मुख्य तेंदुनी चौक के सभी क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए उनके समर्थन में वोट देने के लिए नारा लगाया। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोकसभा क्षेत्र में जनता के विकास कार्य हेतु चुनाव लड़ रहें है। जो मतदाता जनता के प्यार से विजयी सरताज पहनते ही अधूरी पड़ी विकास कार्य को पूरा करते हुए काराकाट लोकसभा को बिहार का आइकॉन बनाने कार्य करूंगा। साथ ही बताया कि देश के विकास पुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही सपना है कि पूरा देश विकास पथ पर अग्रसर होकर लोगों के सपनों को साकार करें। वही मौके पर बिहार सरकार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां व जदयू के वरीय नेता आलोक सिंह ने भी मीडिया से रूबरू होते हुए एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा को वोट करने के लिए लोगों से अपील की। मौके पर प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह भाजपा नेता अजीत सिंह,सुनील सिंह, अनिल सिंह, सुनील सिंह, ललित मोहन,
दिनेश कुमार, हरेंद्र सिंह हरियाली, नरेंद्र सिंह, मनमोहन तिवारी, सरोज सिंह, बलवंत सिंह, रमेश सिंह, जितेंद्र सिंह, बब सिंह, नागेश्वर कुशवाहा, आशुतोष सिंह, रमाशंकर सिंह, ललित मोहन, अनिकेत कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, झुन्ना सिंह, राकेश मिश्रा, अजीत सिंह, रंजित कुमार, शशि भूषण प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
उपेंद्र कुशवाहा ने रोड शो कर मतदाता से मांगा वोट, उमड़ी भीड़
Leave a comment