
डेहरी आन सोन। डेहरी अनुमंडल बार एसोसिएशन के कमरा संख्या एक के सामने से बार के महासचिव रितेश कुमार की बाइक बी आर 24एम 2579 अज्ञात अपराधी सोमवार को उड़ा ले गए ।अतिसुरक्षित न्यायालय , एसडी एम , एसडीपीओ कार्यालय परिसर के पास से बाइक चोरी की घटनाओं में वृद्धि पर रोक लगाने को कारगर कारवाई की मांग की है । पीड़ित अधिवक्ता रितेश कुमार के अनुसार वे रोज की तरह आज सुबह बाइक खड़ी कर अपने न्यायिक कार्य में लग गए ।दोपहर जब कार्य सम्पन्न कर आए तो देखा की उनकी बाइक निर्धारित स्थल पर नही है । पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही । अनुमंडल विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष उमा शंकर पांडेय ने पुलिस प्रशासन से बाइक चोरी के बढ़ी घटना में शामिल अपराधियो पर कठोर कारवाई करने की मांग की है । पूर्व में भी एक अधिवक्ता की मोटर साइकिल चोरी कर ले गए जो सासाराम से बरामद किया गया ।चोरों को तो कोई सजा नहीं मिली। उन्होंने आश्चर्य जताया कि बार चेंबर के दरवाजे से मोटर साइकिल चोरी हो रहा है ।जहां कानून को मानने वाले और मनवाने वाले बड़े बड़े ऑफिसर है ।